मुजफ्फरनगर। जानसठ तालड़ा मोड़ के पास बुधवार देर शाम एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद के बहसूमा निवासी 28 वर्षीय अंकित पुत्र सत्येंद्र किसी काम से मुजफ्फरनगर आया था। लौटते समय जब वह तालड़ा मोड़ के पास से गुजर रहा था और रॉन्ग साइड कट ले रहा था, तभी मीरापुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसकी बाइक से टकरा गया।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को सीएचसी जानसठ पहुंचाया। चौकी इंचार्ज मोहित तेवतिया के मुताबिक, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जबकि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।