बुढ़ाना में पुलिस मुठभेड़ के खिलाफ भाजपा नेताओं का विरोध, पंचायत आयोजित

मुजफ्फरनगर। परासौली नहर पुलिया पर भाजपा मंडल अध्यक्ष के पारिवारिक भतीजे के साथ हुई मुठभेड़ के विरोध में भाजपा नेताओं ने मंगलवार को डाक बंगले में पंचायत आयोजित की। उन्होंने इस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को भाजपा मंडल अध्यक्ष मोनू कुरथल के भतीजे रोबिन को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की बाइक और अवैध असलाह बरामद होने का दावा किया था। विरोध स्वरूप आयोजित पंचायत में भाजपा नेताओं ने बताया कि पुलिस ने रोबिन को ग्रामीणों के सामने तालाब के पास से उठाकर परासौली नहर पुलिया ले जाकर मुठभेड़ दिखाने का प्रयास किया।

पंचायत में कोतवाली प्रभारी को निलंबित करने और मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इस मौके पर एसपी देहात आदित्य बंसल ने कहा कि एसएसपी की निर्देशानुसार एसपी सिटी और दो सीओ की टीम तीन दिन में मामले की जांच पूरी करेगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पंचायत में सीओ गजेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार महेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. रामनाथ, गन्ना समिति चेयरमैन निर्भय सहरावत, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू अहलावत, मोनू कुरथल सहित कई अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here