दिल्ली में दो गैंगस्टरों सहित चार अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यू अशोक नगर इलाके में मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस गैंग से जुड़े दो अपराधियों को पकड़ा। गोलीबारी में एक आरोपी के पैर में चोट आई। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई है। दोनों के संबंध अमेरिका में सक्रिय गैंगस्टर हैरी बॉक्सर से बताए जा रहे हैं, जिस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इन बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। टीम ने घेराबंदी की, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को दबोच लिया गया।

इसी तरह, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशवपुरम क्षेत्र में जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ‘गला घोटू गैंग’ के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी रवि उर्फ गोटिया को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, राजू पर 12 और रवि पर चोरी, हथियारबंदी, एनडीपीएस, डकैती, लूटपाट और सेंधमारी सहित सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here