‘अगर भारत नहीं झुकेगा तो टैरिफ नहीं हटेंगे’, ट्रंप के सलाहकार की भारत को चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक चर्चा शुरू हो गई है। ट्रंप के इस कदम का कई अमेरिकी सांसद विरोध कर रहे हैं और इसे अमेरिकी हितों के खिलाफ बता रहे हैं। हालांकि ट्रंप इस बात पर अडिग हैं कि भारत द्वारा रूसी तेल खरीद के खिलाफ टैरिफ उचित है।

रूसी तेल खरीद को लेकर चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक केविन हैसेट ने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि यदि भारत रूसी कच्चे तेल के व्यापार को रोकने में विफल रहा, तो अमेरिकी राष्ट्रपति किसी भी हाल में टैरिफ कम नहीं करेंगे।

भारत पर आरोप
केविन हैसेट ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता अब जटिल हो गई है और भारत अमेरिकी उत्पादों के लिए अपने बाजार खोलने में “अड़ियल” रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि यदि भारत नहीं झुकेगा, तो राष्ट्रपति ट्रंप भी झुकने वालों में नहीं हैं।

50 प्रतिशत तक बढ़ाया गया शुल्क
अमेरिका ने बुधवार को भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया। इसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। हैसेट ने यह भी कहा कि टैरिफ इसलिए लगाया गया ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके और शांति समझौता करने में सहायता मिले।

भारत का रुख
भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अमेरिकी दबाव में नहीं आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसानों के हितों से “कभी समझौता नहीं” किया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि इन टैरिफों से भारत के अमेरिकी निर्यात पर करीब 48.2 अरब डॉलर का असर पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here