निक्की हत्याकांड: सिलेंडर ब्लास्ट की रिपोर्ट, थिनर मिला, अब पुलिस कर रही सबूतों की पड़ताल

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। आरोप है कि निक्की भाटी को उसके पति विपिन ने दहेज की मांग को लेकर पहले पीटा और फिर आग के हवाले कर दिया। 21 अगस्त को निक्की को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां परिजनों ने सिलिंडर फटने को आग लगने का कारण बताया था। अस्पताल की रिपोर्ट में भी यही कारण दर्ज था। अब पुलिस अस्पताल के डॉक्टरों से बयान लेने की योजना बना रही है।

आरोपी के घर से सिलिंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले

पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिए हैं और सभी तथ्यों की पड़ताल कर रही है। जांच यह कर रही है कि फुटेज में दिख रहा व्यक्ति विपिन ही है या कोई और। अस्पताल की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जांच में यह भी सामने आया कि अस्पताल से जो मेमो मिला, उसमें जलने का कारण सिलिंडर फटना बताया गया था। हालांकि, आरोपी के घर से सिलिंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला, बल्कि वहां जलने वाला थिनर पाया गया।

निक्की ने पहले सिलिंडर ब्लास्ट होने की बात कही थी

आरोपी विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने बताया कि निक्की ने पहले कहा था कि वह सिलिंडर ब्लास्ट में जली है। घटना के दिन विपिन को शोर मचाते हुए सुना गया कि निक्की को तुरंत अस्पताल ले जाना है। इसके बाद हड़कंप मच गया। विपिन ने अपनी दुकान बंद की और निक्की को गाड़ी में बैठाकर चाचा-चाची सतवीर व दया के साथ मिलकर अस्पताल पहुंचाया।

रास्ते में निक्की पानी मांगती रही

देवेंद्र ने कहा कि रास्ते में निक्की लगातार पानी मांग रही थी और कह रही थी कि उसे सांस नहीं आ रही। फोर्टिस अस्पताल पहुंचने पर उसने डॉक्टर को भी सिलिंडर ब्लास्ट की बात बताई।

तीन साल पहले शुरू हुआ विवाद

कासना कोतवाली पुलिस की जांच में पता चला कि विवाद लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था, जब निक्की और उसकी बहन ने घर पर बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोल लिया था। परिवार के लोग इसके खिलाफ थे, लेकिन दोनों बहनों ने इसका विरोध नहीं माना।

पति विपिन को दूसरी युवती संग पकड़ा

पुलिस के अनुसार, विपिन को घर पर ग्राहकों का आना-जाना पसंद नहीं था, जिससे अक्सर विवाद होता था। स्थिति तब और बिगड़ी जब निक्की ने विपिन को जारचा गांव की एक युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

15 दिनों से बातचीत नहीं

पिछले 10-15 दिनों से पति-पत्नी आपस में बात नहीं कर रहे थे और अलग-अलग कमरों में रह रहे थे। युवती ने पिछले साल जारचा थाने में विपिन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस भी दर्ज कराया था।

35 लाख रुपये के लिए निक्की को जलाया

निक्की की शादी 27 दिसंबर 2016 को विपिन से हुई थी। पिता भिकारी सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को परेशान कर रहे थे। बृहस्पतिवार शाम विपिन ने मां दया के साथ मिलकर निक्की को जिंदा जला दिया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद निक्की को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कई बार पंचायत में समझौता असफल

आरोप है कि शादी के बाद से ही विपिन भाटी, जेठ रोहित भाटी, सास दया और ससुर सतवीर लगातार 35 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। पीड़ित परिवार ने कुछ रकम दे दी, लेकिन प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा। दोनों बहनों के साथ ससुराल वाले मारपीट करते रहे और कई बार पंचायत में समझौता करने के बावजूद आरोपी अपनी मांगों पर अड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here