आगरा के एमजी रोड पर जिलाधिकारी आवास के पास पेट्रोल पंप के सामने आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के प्रदीप सक्सेना अपनी पत्नी नीलू के साथ बाइक से जा रहे थे कि पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में महिला नीलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हादसा उस स्थान पर हुआ जहां मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क पर लगे बैरिकेडिंग के कारण मार्ग संकरा हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।