वैष्णो देवी यात्रा में भूस्खलन: आगरा के शिव बंसल की मौत, ममेरे भाई और दो दोस्त लापता

आगरा के खेरागढ़ निवासी 21 वर्षीय शिव बंसल वैष्णो देवी दर्शन के दौरान भूस्खलन की चपेट में आ गए। हादसे में उनके ममेरे भाई प्रांशु मित्तल और दोस्त यश गर्ग भी बह गए हैं, जबकि दो अन्य युवक आदित्य परमार और दीपक मित्तल सुरक्षित बच गए।

शिव का शव घटनास्थल से करीब 70 किलोमीटर दूर, झज्जर कोटली थाना क्षेत्र में तवी नदी के किनारे एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार शाम जाल में फंसा हुआ पाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द किया गया और एंबुलेंस से खेरागढ़ के लिए रवाना किया गया।

हादसा 26 अगस्त को दोपहर किशनपुर डोंगल मार्ग पर हुआ, जब शिव अपने ममेरे भाई और तीन दोस्तों के साथ वापसी के दौरान तेज बहाव में बह गए। इस त्रासदी से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पिता विनोद बंसल अपने इकलौते बेटे की मौत की खबर पाकर पूरी तरह टूट गए हैं।

इस बीच, रकाबगंज के रहने वाले अर्जुन सिंह भी अभी लापता हैं। उनकी तलाश में परिजन और स्थानीय लोग जुटे हैं। हादसे के तुरंत बाद खेरागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस से संपर्क कर खोज अभियान तेज करवाया, जिसके बाद शव बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here