फैजपुर के निनाना गांव में 24 वर्षीय आकाश की बुधवार रात पिटाई कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव ज्वार के खेत में मिला, मुंह मिट्टी में दबा था। पुलिस ने गांव के ही सद्दाम, अंकित और राहुल को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि सद्दाम को अपने परिवार की लड़की के साथ आकाश के प्रेम संबंध का शक था।
आकाश के पिता प्रेम ने बताया कि उनका बेटा बीएड करने के बाद कुछ समय बहालगढ़ की कंपनी में नौकरी करता रहा। मंगलवार रात वह घर से बाहर गया और फिर वापस नहीं लौटा। बुधवार शाम उसे गांव में घूमते देखा गया।
बृहस्पतिवार सुबह खेत में जाने वाली महिलाओं ने आकाश का शव देखा, जिससे ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को बुलाया गया। शव के पास उसकी बेल्ट, चप्पल और अन्य सामान बिखरे हुए थे। शरीर पर कई चोटें भी थीं।
पुलिस के अनुसार, सद्दाम, अंकित और राहुल ने आकाश को खेत में बुलाकर पहले पिटाई की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले नलकूप की दीवार पर खून के धब्बे भी मिले, जिससे पता चलता है कि आकाश ने भागने का प्रयास किया था।
आकाश अपने परिवार के सात बच्चों में चौथे नंबर के थे और अविवाहित थे। बीएड की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था और गांव में मोबाइल के लेन-देन में भी सक्रिय था।
मृतक के परिजन ने शव बरामद होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें शांत कराकर जांच जारी रखी। प्रारंभिक जांच में प्रधान के जेठ रोहित और राशिद की संलिप्तता नहीं पाई गई है, लेकिन जांच पूरी होने तक नामों की समीक्षा जारी रहेगी।