दरभंगा में पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक रफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान रफीक का यह बयान सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला और कहा कि राजनीति में इस तरह की गिरावट पहले कभी देखने को नहीं मिली। पार्टी ने इस मामले को लेकर पटना में राहुल गांधी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। जांच के दौरान आरोपी की पहचान रफीक के रूप में की गई और उसे दरभंगा से हिरासत में ले लिया गया। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक बयान अब तक जारी नहीं किया है।

दरअसल, यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब महागठबंधन की यात्रा सीतामढ़ी से दरभंगा पहुंची थी। यहां जनसभा के दौरान रफीक ने प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया। हालांकि, कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी।

बीजेपी ने इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस पर तीखे सवाल खड़े किए और दरभंगा जिला अध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने सिमरी थाने में मामला दर्ज कराया था। एफआईआर में कांग्रेस नेता नौशाद का नाम शामिल किया गया था, लेकिन कार्रवाई आरोपी रफीक पर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here