पटना में कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, पथराव और लाठीचार्ज में कई घायल

पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर माहौल गरमा गया। इसी मुद्दे पर गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। टकराव इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव और लाठी-डंडे चले, जिससे कई लोग घायल हो गए और कई कार्यकर्ताओं के सिर फूट गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और हाथ में पिस्तौल लेकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।

कांग्रेस कार्यालय में बवाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी समर्थक जबरन सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ की। पथराव में कांग्रेस दफ्तर परिसर में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।

बीजेपी का प्रदर्शन और झड़प
दरअसल, दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक द्वारा पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता पटना में प्रदर्शन कर रहे थे। सदाकत आश्रम की ओर बढ़ते जुलूस के दौरान नारेबाजी हुई और फिर टकराव हिंसक हो गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले नारे लगाए और बाद में दफ्तर के अंदर घुसकर पथराव किया, जिसके बाद दोनों ओर से झड़प शुरू हो गई।

कांग्रेस का सरकार पर हमला
हिंसा के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पर हमला हुआ, पत्थरबाजी और गाली-गलौज के साथ तोड़फोड़ की गई। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कहा कि यह सब वोटर अधिकार यात्रा की सफलता और बीजेपी की हताशा का नतीजा है। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस इसका जवाब सड़कों पर देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here