‘सत्य-अहिंसा के सामने टिक नहीं पाएंगे असत्य और हिंसा’, पटना विवाद पर बोले राहुल

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि असत्य और हिंसा, सत्य और अहिंसा के सामने टिक नहीं सकते। उन्होंने कहा, “चाहे जितना अत्याचार और तोड़फोड़ हो, हम संविधान और सत्य की रक्षा में अडिग रहेंगे। सत्यमेव जयते।” राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया उस समय सामने आई, जब पटना में सत्ताधारी दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में निकाले गए मार्च के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

वेणुगोपाल का आरोप
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हमला कर तोड़फोड़ की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि “वोटर अधिकार यात्रा” की बढ़ती लोकप्रियता और जनता के रुझान से घबराकर भाजपा ने फिर से हमें डराने की कोशिश की है।

वोट चोरी का सच उजागर करेंगे’
वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार कांग्रेस कार्यालय पर मौजूदा कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेताओं की अगुवाई में हुआ यह हमला कायराना कदम है। लेकिन इससे हमें SIR के नाम पर हो रही कथित वोट चोरी को सामने लाने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को राज्य में जनता के बढ़ते आक्रोश और अपने संभावित पराजय का अंदाजा हो चुका है, इसलिए उसकी बौखलाहट बढ़ रही है।

पृष्ठभूमि
मामला तब तूल पकड़ गया, जब दरभंगा में “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने का दावा किया गया। इसके बाद राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव बुधवार को दरभंगा से मोटरसाइकिल रैली के जरिए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here