गोसाईगंज। सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा में शुक्रवार को लोनी नदी में नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, तीन छोटे बच्चे नदी में नहाने उतरे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण वे अचानक पानी में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि दो बच्चों—हिमानी (4) और गौरव (4)—की डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भीड़ जुट गई। नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लोध पुरवा निवासी मजदूर गुड्डू अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उनके बेटे विराट (4) अपने मित्र अंकित की बेटी हिमानी (4) और साजन के बेटे गौरव (4) के साथ खेलते हुए खेत में पहुंचे।
कुछ देर बाद गुड्डू बच्चों को घर ले जाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन तीनों बच्चे नदी की ओर चले गए और नहाने के लिए पानी में कूद गए। तेज बहाव में तीनों बच्चे डूबने लगे। पास ही मौजूद केशन ने मदद के लिए आवाज दी और गुड्डू के साथ मिलकर बच्चों को बचाने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन हिमानी और गौरव की जान नहीं बच सकी। तीसरे बच्चे विराट की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। प्रशासन ने लोगों से बरसात के मौसम में नदी के किनारे न जाने और बच्चों को अकेले न खेलने देने की चेतावनी दी है।