दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ी

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून का कहर जारी है और भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे।

बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। जलभराव के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा सरकार की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर कहा कि केवल छह महीनों में ही दिल्ली की स्थिति दयनीय हो गई है।

गौरतलब है कि गुरुवार को भी दिनभर बादलों के बीच हल्की बारिश हुई थी, जिससे कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से क्रमशः 1.3 डिग्री अधिक और 1.4 डिग्री कम था। शुक्रवार को मौसम विभाग ने आसमान में बादलों के छाए रहने और दोपहर के समय हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, 30 अगस्त को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here