किसान को थप्पड़ मारने वाले नायब तहसीलदार एवं लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ के मोहनलालगंज में अतिक्रमण हटाने के दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार और लेखपाल सुभाष कौशल द्वारा किसान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना मस्तेमऊ के मिरजापुर मजरे की है।

मंगलवार को पीड़ित किसान राममिलन की पत्नी माया देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। किसानों ने थाने के बाहर लगभग छह घंटे प्रदर्शन किया। नाराज किसानों ने इसके बाद राष्ट्रीय कल्याण मंच के अध्यक्ष अनोद कुमार रावत के नेतृत्व में एसीपी गोसाईंगंज कार्यालय के बाहर धरना दिया।

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने माया देवी की तहरीर पर नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार और लेखपाल सुभाष कौशल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here