चंबा: मंत्री के दौरे पर सड़क बहाली, नाराज मणिमहेश श्रद्धालुओं ने जताया विरोध

रविवार से वीरवार तक चंबा-भरमौर मार्ग पर मणिमहेश के श्रद्धालु पैदल ही सड़कों पर यात्रा कर रहे थे, लेकिन उनके लिए मार्ग को बहाल करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई थी। शुक्रवार को राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के भरमौर दौरे के दौरान प्रशासन और संबंधित विभाग ने सड़क खोलने के लिए मशीनरी लगाई। अव्यवस्था से नाराज यात्रियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया।

मंत्री हरदासपुरा और जांघी पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, हालांकि मंत्री ने अपनी गाड़ी रोकने के बजाय आगे बढ़ना जारी रखा। जांघी से दो किलोमीटर आगे उन्होंने पैदल चल रहे एक यात्री से मुलाकात की और उसकी आर्थिक परेशानी को देखते हुए अपनी जेब से 1,000 रुपये दिए। श्रद्धालु ने पैसे लेने से मना किया, लेकिन मंत्री ने उन्हें रास्ते में खाने के लिए पैसे पकड़ा दिए। इस दौरान यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली कि पिछले पांच दिन से मार्ग बंद रहने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, और केवल मंत्री के आने पर मशीनरी लगाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here