‘रोजगार मेला सिर्फ दिखावा, युवाओं को ठग रही भाजपा सरकार’: अखिलेश यादव

लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए रोजगार मेला सिर्फ एक दिखावा है और नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। उनका आरोप था कि विदेश में प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लिए रोजगार केवल जुमला बन चुका है, लेकिन प्रदेश के जागरूक युवा इस झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि विदेश जाने वाले युवाओं का शोषण नहीं होगा, इसकी गारंटी कौन देगा।

सपा प्रमुख ने यह भी कहा कि सरकार का निवेश और रोजगार का दावा फेल हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के लोगों को प्रदेश में कारोबार और ठेकों में उत्तर प्रदेश के लोगों से अधिक अवसर दिए गए। स्किल मैपिंग का कोई परिणाम नहीं निकला, जिससे लोग रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाने को मजबूर हुए।

अखिलेश यादव ने यह भी बताया कि पिछले 11 वर्षों में ऐतिहासिक रूप से भारतीयों का विदेश पलायन बढ़ा है और इसका जिम्मेदार सरकार है। उन्होंने कहा कि इस तरह के झूठ फैलाने वाले न तो प्रदेश के हितैषी हैं और न ही युवाओं के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here