उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिनावर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी कहते सुनाई दे रहे हैं कि उनकी प्राथमिकता इंसानों के लिए है, पशुओं के लिए नहीं। यह मामला पशु क्रूरता से जुड़ी शिकायत के दौरान सामने आया।
दरअसल, पीएफए के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा बरेली जा रहे थे। बरेली-बदायूं हाइवे पर बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी गांव में उन्होंने एक पशु बाजार देखा, जहां पशुओं को बिक्री के बाद वाहनों में अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर भरा जा रहा था। विकेंद्र शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसओ बिनावर से की।
शिकायत के दौरान थाना प्रभारी ने कहा, “हम इंसानों के लिए हैं, पशुओं के लिए नहीं।” इसके बाद विकेंद्र शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की और कहा कि उन्होंने पूरे मामले की रिकॉर्डिंग कर ली है।
विकेंद्र शर्मा ने फोन पर बताया कि बाजार में एक भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और पशुओं के साथ बुरी तरह व्यवहार किया जा रहा था। जब उन्होंने थाना प्रभारी से इस कार्रवाई को रोकने का अनुरोध किया, तो उनका कहना था कि “आप ही रोकिए, आप तो पशु प्रेमी हैं।”
वायरल ऑडियो में देखा जा सकता है कि विकेंद्र ने थाना प्रभारी को चेतावनी दी कि यह रिकॉर्डिंग उनके पास है और इसे एसएसपी के सामने भी उजागर किया जाएगा।