कांग्रेस विधायक मोना ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की मांग

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को पत्र लिखकर प्रदेश में खाद की कमी का मुद्दा उठाया है और किसानों को राहत देने की मांग की है।

पत्र में आराधना मिश्रा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र रामपुर खास समेत पूरे प्रतापगढ़ में सहकारी समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि खरीफ की मुख्य फसल धान पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा और उत्पादन कम हो सकता है, जिससे किसानों की जीविका प्रभावित होगी।

सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले में खाद की कमी नहीं है। प्रतापगढ़ में 170 समितियों को खाद वितरित किया जा रहा है। 28 अगस्त को 159 मीट्रिक टन यूरिया बांटी गई, जबकि 3410 मीट्रिक टन यूरिया और 3147 मीट्रिक टन फास्फोरस स्टॉक में मौजूद है।

रायबरेली जिले में भी 160 सहकारी समितियों में 2706 मीट्रिक टन यूरिया और 2804 मीट्रिक टन फास्फोरस उपलब्ध है। समितियों को निर्देश दिया गया है कि पहले स्थायी सदस्य किसानों को ही खाद उपलब्ध कराई जाए। हर समिति पर प्रतिदिन लगभग 150 से 200 बोरी खाद वितरित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here