मूसलाधार बारिश से मुजफ्फरनगर बेहाल, गलियां बनी तालाब

मुजफ्फरनगर। लगातार हुई भारी बारिश ने नगर की जल निकासी और विकास कार्यों की हकीकत सामने ला दी। प्रशासन के दावे कागजों तक सीमित नजर आए और सड़कों से लेकर घरों व दुकानों तक पानी भर गया। नाले उफनने से कई मोहल्लों की गलियां तालाब जैसी बन गईं। तेज बारिश के बीच जानसठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल की दीवार गिरने से हड़कंप मच गया। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन वहां मौजूद लोग घबराहट में इधर-उधर भागते दिखे।

लगातार उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार तड़के मौसम ने करवट बदली। सुबह लगभग चार बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो छह बजे के बाद तेज मूसलाधार में बदल गई और दोपहर तक रुक-रुककर जारी रही।

बारिश से तापमान तो गिरा लेकिन शहर की दुर्व्यवस्था साफ झलकने लगी। गोल मार्केट, भगत सिंह रोड बेसमेंट मार्केट, एसडी कपड़ा बाजार, झांसी रानी पार्क, सदर बाजार और मेरठ रोड पर दुकानों में पानी घुस गया। कई जगहों पर दो फीट तक जलभराव हो गया। रामपुरी, खालापार, एकता विहार, लद्दावाला, गांधी कालोनी, न्याजूपुरा और मिमलाना रोड जैसे इलाकों में नाले भरकर बह निकले और सड़कों पर गंदा पानी फैल गया।

जानसठ रोड पर एसकेबी आरोग्यधाम अस्पताल की बाहरी दीवार गिरने से वाहन पानी में डूब गए, जबकि ट्रांसपोर्टनगर में गड्ढों से भरी सड़कों पर कई लोग फिसलकर घायल हो गए। टीपीनगर के दुकानदार जलभराव के कारण कारोबार नहीं कर पाए।

पालिका टीम सक्रिय
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही और नाला सफाई दल ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोक पड़े नाले साफ कराए। पालिका का दावा है कि प्रमुख स्थानों पर जलभराव हटाया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार तेज बारिश के समय पानी का दबाव अधिक होने से समस्या बढ़ गई थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here