पोर्न साइट पर फर्जी तस्वीरें, मेलोनी बोलीं- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक अश्लील वेबसाइट पर उनके और कई अन्य महिलाओं की एडिट की गई तस्वीरें डाले जाने पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की।

इस वेबसाइट पर मेलोनी के अलावा उनकी बहन अरियाना, विपक्षी नेता एली श्लेन, मशहूर इन्फ्लुएंसर कियारा फेर्रानी और यूरोपीय सांसद एलेसांद्रा मोरेटी की भी फर्जी तस्वीरें मिलीं। “फिका” नामक इस प्लेटफॉर्म पर सात लाख से अधिक यूज़र थे, लेकिन गलत इस्तेमाल सामने आने के बाद गुरुवार को इसे बंद करना पड़ा।

शिकायतों के बावजूद यह साइट पहले खुलेआम चल रही थी। यहां महिलाओं की तस्वीरों को बिना अनुमति अशोभनीय ढंग से एडिट कर वीआईपी सेक्शन में डाला गया और भद्दी टिप्पणियां की गईं। मेलोनी ने एक अखबार से कहा—“मैं गुस्से और घृणा से भर गई हूं। मैं उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं जिनका अपमान हुआ है।”

प्रधानमंत्री ने दुख जताया कि 2025 में भी इंटरनेट के जरिये महिलाओं की गरिमा को चोट पहुँचाई जा रही है। इसी बीच, मेटा ने “मिया मोगली” नामक फेसबुक ग्रुप भी बंद कर दिया, जिसमें 32 हज़ार से अधिक सदस्य महिलाओं की निजी तस्वीरें साझा कर रहे थे। मामले की जांच पुलिस कर रही है। सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी नेता वेलेरिया कैंपाना ने भी इस पर कड़ी नाराज़गी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here