मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतिया कॉलोनी निवासी एक सर्राफ पर कंगन बनाने के नाम पर ग्राहक के 5.45 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटेल नगर निवासी वरुण चौधरी ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि भरतिया कॉलोनी निवासी दीपक वर्मा के पास अपनी दुकान है और वह ग्राहक के सामने ही सोना पिघलाकर कंगन बनाता है। वरुण का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के कंगन बनाने के लिए अलग-अलग तारीखों में कुल 5.93 लाख रुपये सर्राफ के खाते में ट्रांसफर किए।
आरोप है कि सर्राफ ने कंगन नहीं बनाकर लौटाए। जब पैसे लौटाने की मांग की गई, तो आरोपी ने केवल साढ़े 48 हजार रुपये वापस किए और बाकी राशि हड़प ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।