मुजफ्फरनगर। गांव खोजानगला में देर रात बदमाशों ने एक से अधिक ट्यूबवेलों को निशाना बनाया। आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों के ताले तोड़कर मोटर, स्टार्ट, कट आउट और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा तीन अन्य ट्यूबवेलों में भी चोरी की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार, जंगल में स्थित फरमान पुत्र इकराम की ट्यूबवेल पर शुक्रवार देर रात बदमाशों ने हमला किया और ताला तोड़कर विद्युत मोटर, स्टार्ट, कट आउट और केबिल सहित लाखों रुपये का सामान ले गए। इसी तरह नसीम पुत्र इमरान, सरताज पुत्र शकील, आलम पुत्र यासीन, फुरकान पुत्र निहाल, तनवीर पुत्र शकील और जगपाल पुत्र सीताराम के ट्यूबवेलों से भी समान चोरी कर लिया गया।
बदमाशों ने अरसद, गुलशेर और एक अन्य किसान की ट्यूबवेल में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां जमा हो गई और उन्होंने पुलिस से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की।