प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा का आज दूसरा दिन रहा। इस दौरान उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन से यात्रा की और उसके बाद एक सेमीकंडक्टर निर्माण इकाई का दौरा किया। मोदी ने वहां ईस्ट जापान रेलवे कंपनी (JR East) में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय ट्रेन चालकों से भी भेंट की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने सोशल मीडिया पर बुलेट ट्रेन यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई की ओर जा रहे हैं।
16 प्रान्तों के राज्यपालों संग बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में जापान के 16 प्रान्तों के राज्यपालों से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के राज्यों और प्रान्तों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल को मजबूत करना बेहद अहम है। उन्होंने टेक्नोलॉजी, नवाचार, निवेश, स्किल डेवलपमेंट, स्टार्ट-अप्स और छोटे-मझोले उद्यमों (SMEs) जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
भारतीय ट्रेन चालकों से मुलाकात
शनिवार को मोदी JR East पहुंचे, जहां भारतीय ट्रेन ड्राइवर प्रशिक्षण ले रहे थे। सभी चालकों ने कतार में खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने उनसे बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी साझा कीं।
सोशल मीडिया पर साझा किए अनुभव
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बैठक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य-प्रान्त सहयोग भारत-जापान मित्रता का एक अहम स्तंभ है। उन्होंने कहा कि व्यापार, निवेश और नवाचार जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं।
प्रधानमंत्री ने राज्य और प्रान्तों के बीच सहयोग की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शुरू की गई राज्य-प्रान्त साझेदारी पहल के तहत ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ बुलेट ट्रेन से सेंडाई रवाना हुए। यात्रा से पहले दोनों नेताओं ने जे.आर. ईस्ट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय ट्रेन चालकों से भी भेंट की। शिगेरू इशिबा ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए सेंडाई यात्रा की जानकारी दी।