सितंबर से बिजली बिल में बढ़ेगा बोझ, लगेगा 2.34% अतिरिक्त ईंधन अधिभार

प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर माह से 2.34 प्रतिशत अतिरिक्त ईंधन अधिभार चुकाना होगा। अगस्त के बिल में मई माह का 0.24 प्रतिशत अधिभार जोड़ा गया था, जबकि अब जून माह का शुल्क सितंबर के बिल में शामिल किया जाएगा। इस बढ़ोतरी से बिजली निगम को लगभग 184.41 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली होगी।

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि निगमों पर उपभोक्ताओं का करीब 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस चल रहा है। ऐसे में अधिभार की राशि इसी सरप्लस से समायोजित की जा सकती है, ताकि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े और साथ ही धीरे-धीरे यह सरप्लस भी कम हो सके।

89 नए ट्रांसफार्मर से जानकीपुरम जोन की बिजली होगी मजबूत

लखनऊ के जानकीपुरम जोन में करीब 2.95 लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए 85 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत नौ उपकेंद्रों पर पाँच-पाँच एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जबकि 80 स्थानों पर छोटे ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे। कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और दिसंबर से काम आरंभ होने की संभावना है।

यह सुधार कार्य बीकेटी, जानकीपुरम, डालीगंज, विश्वविद्यालय, महानगर और सीतापुर रोड खंड के विभिन्न इलाकों में किए जाएंगे। इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, जीपीआरए, अहिबरनपुर, न्यू यूनिवर्सिटी कैंपस, इक्का स्टैंड समेत नौ उपकेंद्रों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ओवरलोडिंग की समस्या कम होगी। इसके अलावा पुरनिया और इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्रों के लिए दो नई 33 केवी लाइनें भी बनाई जाएंगी।

अलीगंज कॉलोनी में 32 जगह नए ट्रांसफार्मर लगेंगे

अलीगंज कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों में 250 और 400 केवीए क्षमता के कुल 32 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इनमें सेक्टर एच महालक्ष्मी स्वीट्स, सेक्टर जी ट्यूबवेल पार्क, केंद्रांचल कॉलोनी गेट, जनपथ रोड, डंडहिया मार्केट, नीमवाला पार्क, पुराना हनुमान मंदिर, एलडीए स्टेडियम, कामायनी पार्क, रामलीला मैदान, पुरनिया क्रॉसिंग, पोस्ट ऑफिस सेक्टर डी, जच्चा-बच्चा अस्पताल सेक्टर सी, सांई मंदिर सेक्टर ई, शिवालापुरम, उस्मानपुर गांव, टेलीफोन स्टैंड, केंद्रीय विद्यालय गेट आदि क्षेत्र शामिल हैं।

85 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. असीष कुमार गोयल ने बिज़नेस प्लान 2025-26 के तहत जानकीपुरम जोन के लिए 85 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इस बजट से नए ट्रांसफार्मर और बिजली लाइनों के जरिए उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here