बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। नेताओं की बयानबाजी से सियासी तकरार लगातार बढ़ रही है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक नया बयान सुर्खियों में है।
सीएम चेहरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहिणी ने कहा कि “अभी शादी की चर्चा ही नहीं हुई है, ऐसे में यह कैसे तय हो सकता है कि सुहागरात किसके साथ होगी? वक्त आने पर सब साफ हो जाएगा।”
तेजस्वी का दावा, राहुल की सहमति
इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार बता चुके हैं। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी हामी भर चुके हैं। यही वजह है कि हाल ही में तेजस्वी यादव और पप्पू यादव के बीच पुरानी कड़वाहट भी दूर कर दी गई। हालांकि तेजस्वी के इस दावे पर राजनीतिक विरोधियों ने सवाल उठाए हैं।
गरमाया सियासी माहौल
चुनाव से पहले राज्य में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस जहां भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है, वहीं भाजपा महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को कटघरे में खड़ा कर रही है।
इसी बीच पटना में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर हुई अभद्र टिप्पणी पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया। झड़प में कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली।