‘कांग्रेस मध्य प्रदेश में खत्म, पटवारी ही बचे हैं’- उमा भारती

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जीतू पटवारी के हालिया बयान पर भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तीखा पलटवार किया है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पटवारी खुद नहीं जानते कि क्या बोल रहे हैं और अक्सर बिना सोचे-समझे बयान दे देते हैं। उमा भारती ने पटवारी को “बेचारा” बताया और कहा कि कांग्रेस अब मध्य प्रदेश में समाप्त हो चुकी है, और पटवारी ही पार्टी के एकमात्र नेता बचे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राजनीति से संन्यास ले चुके हैं, जबकि नई पीढ़ी के नेता भाजपा से जुड़ रहे हैं। जो नेता भाजपा में जगह नहीं पा रहे, वे कांग्रेस में ही रह गए हैं।

राजनीति में योगदान की कोई उम्र नहीं
उमा भारती ने सेवानिवृत्ति की उम्र को लेकर चल रही बहस पर भी अपनी राय दी। उनका कहना था कि किसी संगठन या राजनीतिक दल में पद छोड़ने की उम्र तय की जा सकती है, लेकिन योगदान देने की क्षमता की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डॉक्टर, शिक्षक या वकील अपनी क्षमता का योगदान उम्र भर दे सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि 75 साल की उम्र में पद छोड़ना चाहिए या कोई रिटायर हो जाए। उनके इस बयान ने पहले की अटकलों को विराम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here