संभल। चंदौसी थाना क्षेत्र में छह दिन पहले हुई छात्र की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। मामला गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। इस वारदात में शामिल एक नाबालिग समेत दो आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि मुख्य आरोपित अभी फरार है।
गत सोमवार को गांव कैथल में छात्र सुमित का शव जंगल में मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। सूचना पर पुलिस, एसओजी, फोरेंसिक टीम और सीओ मौके पर पहुंचे थे। मृतक के चाचा प्यारेलाल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
किशोरी के भाई ने रची थी साजिश
जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की। इस क्रम में गांव के युवक गोविंद को हिरासत में लिया गया, जिसने चौंकाने वाला खुलासा किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर सुमित की हत्या की। यह कदम उन्होंने गांव के ही युवक सनोज के कहने पर उठाया, जिसकी बहन से सुमित का प्रेम संबंध था।
गोविंद और नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सनोज ने उन्हें बताया था कि सुमित उसकी बहन से बातचीत करता है, जबकि उसने कई बार मना किया। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर योजना बनाई। बीते सोमवार रात को सुमित जब घर से बाहर निकला तो आरोपित उसे बहाने से जंगल ले गए और वहां गला रेतकर उसकी जान ले ली।
मुख्य साजिशकर्ता फरार, इनाम घोषित
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया छुरा बरामद कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी सनोज फरार है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, वहीं खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।