‘ह्यूमन जीपीएस’ समंदर चाचा एनकाउंटर में ढेर, 100 से ज्यादा घुसपैठ में था शामिल

सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान लंबे समय से वांटेड आतंकवादी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को ढेर कर दिया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 1995 से सक्रिय बागू खान को आतंकी गिरोहों में “ह्यूमन जीपीएस” के नाम से जाना जाता था। रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन दशकों में वह 100 से अधिक घुसपैठ प्रयासों में शामिल रहा।

गुरेज क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थितियों और छिपे रास्तों की जानकारी के कारण उसके नेतृत्व में अधिकांश घुसपैठ प्रयास सफल रहे। यही वजह थी कि वह हर आतंकी संगठन के लिए विशेष महत्व रखता था।

बागू खान हिजबुल कमांडर के रूप में सक्रिय था, लेकिन उसने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य संगठनों को गुरेज और आसपास के इलाकों में घुसपैठ कराने में मदद की।

सुरक्षाबलों ने नैशेरा से घुसपैठ की कोशिश के दौरान बागू खान को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक अन्य आतंकवादी भी मारा गया। सूत्रों के अनुसार, वर्षों तक सुरक्षा बलों की निगरानी से बचते रहे बागू खान को ताजा अभियान में समाप्त किया गया।

बागू खान की मौत को आतंकी संगठनों के लॉजिस्टिक और घुसपैठ नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सेना के अधिकारी कहते हैं कि इससे एलओसी के इस हिस्से में आतंकवादी गतिविधियों की योजना प्रभावित होगी।

यह मुठभेड़ गुरुवार को हुई उस कार्रवाई के बाद हुई है, जिसमें भारतीय सेना ने गुरेज सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया था। सीमा पार से आने वाली घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी जारी है और कई क्षेत्रों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here