सुल्तानपुर जिले के भदैंया क्षेत्र के जादीपुर गांव में शुक्रवार रात करीब नौ बजे अचानक एक महुआ के पेड़ पर तेज रोशनी दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसी ने इसे ड्रोन बताया तो गांव में दहशत फैल गई। स्थिति यह हुई कि ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को भी खबर दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग पेड़ पर चढ़े तो मामला साफ हुआ। जांच में पता चला कि पेड़ पर लगी चमकती वस्तु कोई ड्रोन नहीं, बल्कि बैटरी और तार से जुड़ा छोटा बल्ब था। पुलिस बल्ब, बैटरी और तार जब्त कर थाने ले गई।
कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि यह शरारती तत्वों की करतूत लगती है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दें।