बीजापुर में नक्सलियों ने एक और शिक्षादूत की हत्या कर दी। मृतक कल्लू ताती गंगालूर क्षेत्र के नेन्द्रा स्कूल में तैनात थे। ग्रामीणों में डर का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने कल्लू ताती को शुक्रवार शाम स्कूल से लौटते समय अपहरण कर लिया और देर रात उनकी हत्या कर दी। वह बीजापुर के तोड़का गांव के रहने वाले थे। बंद स्कूलों के पुनः संचालन के बाद नक्सलियों ने अब तक कुल 9 शिक्षकों की हत्या की है, जिनमें पांच हत्याएं बीजापुर और चार सुकमा जिले में हुई हैं।
इन हमलों के कारण शिक्षकों और ग्रामीणों में भय व्याप्त है। शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षादूतों को निशाना बनाना गंभीर चिंता का विषय बन गया है।