उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की 14 बहनों ने इस बार रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राखी भेजी थी, जो सामान्य बाजार में बिकने वाली राखियों से अलग थी। अब प्रधानमंत्री की तरफ से सभी बहनों को पत्र मिला है, जिसे पाने के बाद सभी बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस टीम ने पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी रक्षा सूत्र भेजा था।
गाजीपुर की ई-अन्नदाता महिला टीम के लिए यह रक्षाबंधन खास रहा। टीम की 14 महिला सदस्योंने पीएम मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्री को राखी भेजते हुए उनके द्वारा किए गए ई-अन्नदाता कार्यक्रमों की पूरी जानकारी भी साझा की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सभी बहनों को अलग-अलग पत्र भेजा गया। पत्र मिलने के बाद महिला टीम की सदस्यें गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उनका कहना है कि अब वे न केवल अपने भाइयों की बहनें हैं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बहन बन चुकी हैं।
टीम में पूजा राय, नेहा यादव, प्रीति मिश्रा, भावना पांडे, ज्योति रावत, वैष्णवी द्विवेदी, मिथिलेश यादव, प्रिया श्रीवास्तव, वंदना, ज्योति राठौर, रोहिणी तिवारी, प्रिया राय, नीलम वर्मा और प्रियंका पांडे शामिल हैं। सभी ने बताया कि पिछले तीन-चार सालों से वे पीएम मोदी को रक्षाबंधन पर राखी भेजती आ रही हैं। पहले पत्र सामूहिक रूप से आते थे, लेकिन इस बार हर सदस्य को व्यक्तिगत नाम से पत्र मिला।
पत्र में बहनों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि रक्षाबंधन के इस पर्व पर राखी भेजने के लिए धन्यवाद। देशभर से मिल रहे संदेश पीएम मोदी को राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करने की ऊर्जा देते हैं। पत्र में यह भी कहा गया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के मधुर संबंध और आपसी सम्मान के साथ हमारी सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।