नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी कारणों से उड़ान भरने के तुरंत बाद वापस दिल्ली लौट आया। उड़ान के दौरान कॉकपिट क्रू को विमान के दाहिने इंजन से आग का संकेत मिला, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इंजन को बंद कर दिया गया और विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरे विमान से इंदौर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। एयरलाइन ने यह भी बताया कि संबंधित विमान को विस्तृत जांच के लिए रोक दिया गया है।
कंपनी ने जानकारी दी कि 31 अगस्त को उड़ान संख्या AI2913 ने दिल्ली से इंदौर के लिए टेकऑफ किया था, लेकिन तकनीकी चेतावनी के बाद उसे तुरंत वापस लाया गया। नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।