दीपावली के बाद लखनऊ में होगा सनातन संघ सम्मेलन

लखनऊ। राजधानी में दीपावली के उपरांत सनातनी समाज का विशाल संघ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ अन्य राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मथुरा एवं काशी पीठ के महामंडलेश्वर उपस्थित रहेंगे।

यह घोषणा शनिवार को गोमती नगर स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय सनातन संघ की विचार गोष्ठी के दौरान की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ उत्तरी से विधायक डॉ. नीरज बोरा और भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव शामिल हुए।

डॉ. बोरा ने अपने संबोधन में कहा कि आज सनातन संस्कृति को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं और इसके लिए कहीं न कहीं हम स्वयं भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप की गाथाएं सुनाने की बजाय हम विदेशी कविताओं से उनका परिचय कराते हैं, जबकि ज़रूरत इस बात की है कि नई पीढ़ी में सनातन के संस्कारों का संचार किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है। वहीं भाजपा प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए समाज को जातिगत बंटवारे से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा, क्योंकि विभाजन ही इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here