जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड आतंकी बागू खान ढेर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। कुख्यात आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को नौशेरा सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। आतंकी जगत में ‘ह्यूमन जीपीएस’ के नाम से पहचान रखने वाला बागू खान अब तक 100 से अधिक घुसपैठों में शामिल रहा था।

बृहस्पतिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में हुए अभियान में सुरक्षाबलों ने बागू खान समेत दो आतंकियों को ढेर किया। इसे एलओसी पर सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सेना की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मारे गए घुसपैठियों में बागू खान की पहचान की गई है।

पहचान पत्र से हुई पुष्टि
सूत्रों के अनुसार, 28 अगस्त को बागू खान नौशेरा क्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे सुरक्षाबलों ने घेर लिया। गुरेज में मारे गए आतंकी के पास से बरामद पहचान पत्र में उसका नाम बागू खान और जन्मतिथि 6 अप्रैल 1975 दर्ज थी। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद का रहने वाला था और पिछले ढाई दशक से घुसपैठियों की मदद के लिए वांछित था। मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

फिर से हुआ था सक्रिय
जानकारी है कि हाल के वर्षों में बागू खान को फिर से सक्रिय किया गया था और उसे नए काम सौंपे गए थे। गुरेज इलाका 1990 के दशक से ही घुसपैठ का अहम मार्ग माना जाता रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में यह क्षेत्र अक्सर घाटी के बाकी हिस्सों से कट जाता है।

हर आतंकी संगठन से जुड़े थे तार
शुरुआत में बागू खान हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था, लेकिन बाद में उसने लश्कर-ए-ताइबा और जैश-ए-मोहम्मद सहित कई संगठनों के लिए काम करना शुरू कर दिया। सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने में वह अहम कड़ी बन गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here