यूपी में आठ आईपीएस अफसरों के तबादले, तीन जिलों के बदले कप्तान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

आदेश के अनुसार, शामली के एसपी राम सेवक गौतम को मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) का एसपी बनाया गया है। कानपुर देहात के एसपी अरविंद मिश्र को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, श्रावस्ती के एसपी घनश्याम को सतर्कता अधिष्ठान में एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ से स्थानांतरित कर कानपुर देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एसएसएफ लखनऊ में तैनात एसपी राहुल भाटी को श्रावस्ती का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त रहे लाखन सिंह यादव को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ भेजा गया है। बागपत में एसपी/एएसपी पद पर कार्यरत नरेंद्र प्रताप सिंह को शामली का नया एसपी बनाया गया है।

इसके अलावा, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह को उसी जिले में डीसीपी के रूप में पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here