राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में इस्तेमाल बाइक हुई गायब, मालिक परेशान

दरभंगा। कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा एक बार फिर विवादों में है। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके स्वर्गीय माता को लेकर विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि रोड शो के दौरान इस्तेमाल की गई एक बाइक गायब होने का मामला सामने आया। बाइक मालिक अब इसे ढूंढने में पुलिस और संबंधित अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।

चुनाभट्टी निवासी शुभम सौरभ ने बताया कि मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मोतिहारी के रोड शो में उनकी पल्सर बाइक राहुल गांधी के सुरक्षा कर्मियों ने रोड शो के लिए ले ली थी। शुरुआत में उन्हें बताया गया था कि बाइक थोड़ी देर बाद लौटाई जाएगी, लेकिन रोड शो खत्म होने के बाद भी बाइक नहीं मिली।

कुछ बाइकें सड़क किनारे या लॉक अवस्था में मिलीं, लेकिन शुभम की बाइक अभी तक बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि शुरुआत में बाइक और उनके साथ अन्य बाइक रोड शो में स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले जाई गई थी, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद सभी को सड़क किनारे उतार दिया गया।

शुभम ने पुलिस को मौखिक सूचना दी है और लिखित शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। बाइक की अनुपस्थिति से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा, रोड शो में इस्तेमाल की गई अन्य बुलेट बाइकें भी मालिकों को खोजने में मुश्किलें आ रही हैं।

स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि राहुल गांधी की यात्रा में ऐसी गड़बड़ी कैसे हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here