मुजफ्फरनगर: हापुड़-मेरठ के युवाओं का अग्निवीर चयन अभियान संपन्न

मुजफ्फरनगर। भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए रविवार को हापुड़ और मेरठ जनपद के युवाओं की चयन प्रक्रिया पूरी की गई। मेरठ में इस बार केवल सरधना तहसील के अभ्यर्थियों को बुलाया गया। भर्ती सुबह पांच बजे से शुरू हुई, जिसमें पहले 1600 मीटर की दौड़ कराई गई और इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण हुआ।

कुल 1062 पंजीकृत युवाओं में से 100 से अधिक अभ्यर्थी भर्ती स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। दौड़ पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में शारीरिक दक्षता के लिए ले जाया गया, जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, चिन-अप, पुश-अप और चेस्ट फुलाव जैसी परीक्षा शामिल थी। इसके बाद अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और अन्य दस्तावेज़ों की जांच की गई और मेडिकल परीक्षण कराया गया। चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची भारतीय सेना मुख्यालय से जारी की जाएगी।

कर्नल सत्यजीत बेबले ने युवाओं को भर्ती प्रक्रिया और भारतीय सेना में अनुशासन, धैर्य और देशभक्ति की अहमियत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भर्ती पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष है और किसी भी दलाल के चक्कर में नहीं आना चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया सोमवार को मेरठ के युवाओं के लिए जारी रहेगी। इसमें मेरठ (सदर) और मवाना तहसील के 989 अभ्यर्थी भाग लेंगे। सभी ने पहले ही लिखित परीक्षा पास कर ली है और अब उन्हें रिले दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here