मेरठ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार कैंटर चालक और उसके परिचालक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
मृतक रमनपाल (28) और ईशू (23) निवासी गांव नौजरपुर, थाना मारहरा, राजस्थान से कैंटर लेकर शुक्रवार को गांव लौटे थे। रमनपाल के चाचा विनोद के अनुसार, दोनों शनिवार को पिलुआ स्थित एक एजेंसी में कैंटर की सर्विस कराने के लिए घर से निकले थे। देर शाम बाइक पर सवार होकर वे एटा की ओर कैंटर का सामान लेने जा रहे थे, तभी पुठिया के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें इमरजेंसी में मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजे गए।
मृतक रमनपाल के ससुर डाल सिंह ने बताया कि रमनपाल पिछले चार महीने से राजस्थान में कैंटर चला रहा था, जबकि ईशू उसके परिचालक के रूप में साथ था। रमनपाल के दो छोटे बच्चे हैं—तीन साल का बेटा और आठ महीने की बेटी। हादसे के बाद उनकी पत्नी गहरे सदमे में हैं।
पिलुआ के प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए तलाश जारी है।