गाजियाबाद में बारिश के कारण जलभराव, कई इलाकों में दिनभर जाम

गाजियाबाद। रविवार सुबह से दोपहर तक शहर में हुई लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटे रास्तों का सफर तय करने में अब 25-30 मिनट का समय लग रहा था।

सुबह से ही तेज बारिश जारी रही, जिससे गोशाला अंडरपास और अन्य प्रमुख मार्गों में पानी भर गया। इसके चलते जीटी रोड के वेव सिटी, महरौली, बम्हेटा, लालकुआं, डूंडाहेड़ा, विजयनगर, बहरामपुर अंडरपास, हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास तथा एनएच-9 पर लंबा जाम लग गया। इसके अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक, डूंडाहेड़ा गांव, अंबेडकर रोड, पटेल नगर, गांधी नगर, नेहरू नगर, किराना मंडी, गंज, घंटाघर, लोहिया नगर, सैन विहार, शांति नगर, बागू, कैला भट्टा, नया बस्ती, मेरठ रोड तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम, सेवा नगर और गोविंदपुरम में भी जलभराव के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

एनएच-9 पर जीटी रोड लालकुआं पुल के नीचे और मेरठ रोड पर श्रीराम पिस्टन कंपनी के सामने गाजियाबाद से मेरठ जाने वाली लेन में भी पानी भर गया, जिससे वाहन चालक फंस गए।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर में अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में 55 पंपसेट लगाकर तत्काल जल निकासी का काम शुरू किया गया है, ताकि पानी को नियंत्रित किया जा सके और यातायात सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here