दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमत में कटौती की गई है। नई रिटेल कीमत 1 सितंबर से 1580 रुपये होगी, जबकि फिलहाल यह 1631.50 रुपये है।
इससे पहले जनवरी 2025 से मार्च को छोड़कर लगातार कीमतें घट रही हैं। 1 जनवरी को 14.50 रुपये, फरवरी में 7 रुपये, अप्रैल में 41 रुपये, मई में 14 रुपये, जून में 24 रुपये, जुलाई में 58.50 रुपये और अगस्त में 33.50 रुपये की कटौती की गई थी। मार्च में मात्र 6 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई थी।