मुज़फ़्फ़रनगर। बुढ़ाना थाना प्रभारी पर कथित फर्जी मुठभेड़ के आरोप लगने के बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने देर रात कई थानों में फेरबदल किया। आदेश के अनुसार बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा को हटाकर मंसूरपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंसूरपुर प्रभारी सुभाष बाबू अत्री को बुढ़ाना भेजा गया है।
कुछ दिन पहले भाजपा नेता के रिश्तेदार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि युवक को घर से उठाकर झूठी मुठभेड़ दिखाकर पकड़ा गया। इस मामले पर पंचायत हुई थी और जांच के आदेश भी दिए गए थे।
इसी क्रम में नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र बघेल को खतौली की कमान सौंपी गई है, जबकि खतौली प्रभारी ब्रजेश कुमार शर्मा को नई मंडी कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है।