चेयरपर्सन ने एक करोड़ की लागत से बनी 9 सड़कों का किया लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। शहर के विभिन्न वार्डों में राज्य वित्त और 15वें वित्त आयोग की लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनी नौ सड़कों का लोकार्पण रविवार को नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया। लगातार बारिश के बीच चेयरपर्सन लोगों के बीच पहुँचीं और फीता काटकर विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से बातचीत भी की।

वार्ड 22 शांतिनगर में करीब छह लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क का उद्घाटन सबसे पहले किया गया। इसी तरह वार्ड 27 खालापार में 21 लाख की धनराशि से तैयार सड़क का लोकार्पण हुआ। वार्ड 29 परिक्रमा मार्ग भगीरथ कॉलोनी में 22 लाख से बनी दो सीसी सड़कें, वार्ड 55 खालापार में 26 लाख की लागत से निर्मित दो सड़कें और वार्ड 37 गांधी कॉलोनी गली नंबर 14 में बनी तीन सड़कों का भी उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, राजेश पाराशर, सभासद नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, कपिल पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here