यूपी: लखनऊ-रायबरेली में बीती रात से भारी बारिश, स्कूलों में हुई छुट्टी

उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश एक बार फिर तेज होने लगी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 29 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी और 56 जिलों में गरज-चमक व वज्रपात की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और उसके पड़ोसी पंजाब के ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात के सक्रिय होने से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर बढ़ी है और 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच प्रदेश में कई जगह भारी और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सहित पश्चिमी-तराई के जिलों में अच्छी बारिश हुई।

अवध और रायबरेली में बारिश का असर:
अवध के जिलों में रविवार रात से लगातार बारिश हो रही है। रायबरेली जिले में इसको देखते हुए अवकाश की घोषणा कर दी गई।

पीलीभीत में बाढ़ जैसे हालात:
पीलीभीत में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने मानसूनी सीजन के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। आठ घंटे लगातार बारिश से शहर में पानी चार फुट तक भर गया, जिससे बाजार बंद रहे और कई मोहल्लों में घरों तक पानी घुस गया। इस कारण सोमवार को आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई।

अत्यधिक भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:
लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके।

भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट वाले जिले:
चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी और आसपास के क्षेत्र।

सितंबर में बारिश का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग ने बताया कि सितंबर में उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। अगस्त में प्रदेश में सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई। पश्चिमी यूपी में अगस्त में 237.6 मिमी (सामान्य से 4 प्रतिशत अधिक) और पूर्वी यूपी में 244 मिमी (सामान्य से 1 प्रतिशत अधिक) बारिश हुई।

क्षेत्रवार आंकड़े:
बिजनौर में अगस्त में 636.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 113 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी यूपी में कुल 417.9 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 53 प्रतिशत अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here