रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर बोल्डर गिरने से दो की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर सोमवार सुबह मुनकटिया में एक यात्री वाहन पर भारी बोल्डर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पहाड़ी मार्ग पर लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से हादसों का खतरा बढ़ गया है।

सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहे वाहन पर मुनकटिया भूस्खलन क्षेत्र में एक बड़ा पत्थर गिर गया। वाहन में कुल 11 सवारियां थीं। स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने घायलों को तुरंत सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। इनमें से दो घायलों को गंभीर अवस्था में उच्च केंद्र में रेफर किया गया।

घायलों की जानकारी:

  • नवीन सिंह रावत, 35, पुत्र जयेंद्र सिंह, सियालब, बड़कोट, उत्तरकाशी (रेफर)
  • ममता, 29, पत्नी चैन सिंह पवार, सियालब, बड़कोट, उत्तरकाशी (रेफर)
  • प्रतिभा, 25, पुत्री गिरवर सिंह, सियालब, बड़कोट, उत्तरकाशी

मृतकों की जानकारी:

  • रीता, 30, पत्नी उदय सिंह, सियालब, बड़कोट, उत्तरकाशी
  • चंद्र सिंह, 50, पुत्र कलम सिंह, सियालब, बड़कोट, उत्तरकाशी

प्रदेश में मौसम की स्थिति
मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। रविवार को कई जिलों में लगातार बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ रोहित थपलियाल के अनुसार मानसून चरम पर है और आने वाले दिनों में भी भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। बारिश के कारण कई क्षेत्रों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here