कई बार लोग पेशेवर जीवन में एक राह चुन लेते हैं, लेकिन उनका असली जुनून कुछ और होता है। कुछ डॉक्टर-इंजीनियर गाने या अभिनय में माहिर होते हैं, तो कुछ पुलिसकर्मी अपनी गायकी से लोकप्रिय हो जाते हैं। इसी कड़ी में बेंगलुरु के एक प्रोफेसर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी (GAT) में फैकल्टी सदस्य पुष्पा राज का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इसमें वह बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘मुकाबला’ पर मंच पर शानदार डांस करते नजर आते हैं। डांस के दौरान उनका एक जूता निकल जाता है, लेकिन वह रुकते नहीं और खुद दूसरा जूता भी उतारकर स्टेज पर डांस जारी रखते हैं।
यह वीडियो अब तक 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 6 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। दर्शक उनके मूव्स की जमकर सराहना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें ‘डांस मास्टर’ कहा, तो कुछ ने उनकी तुलना माइकल जैक्सन से कर डाली। किसी ने लिखा, “दिल से डांसर हैं, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें शिक्षक बना दिया।”
यह पहली बार नहीं है जब प्रोफेसर पुष्पा राज का डांस चर्चा में आया हो। इससे पहले भी उनका ‘नाटु नाटु’ गाने पर दिया गया परफॉर्मेंस इंटरनेट पर वायरल हुआ था और तब भी उनकी खूब तारीफ हुई थी।