मैनपुरी। थाना घिरोर क्षेत्र के नगला राम सिंह गांव में रविवार रात अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के समय वह घर के बरामदे में खड़ी होकर मोबाइल पर वीडियो कॉल कर रही थी। पास में रखी चारपाई पर उसकी एक वर्षीय बेटी सो रही थी, जो बाल-बाल बच गई।
जानकारी के अनुसार, नगला राम सिंह निवासी दिनेश यादव की 25 वर्षीय बेटी खुशबू की ससुराल थाना बरनाहल क्षेत्र के नगला बनी गांव में है। कुछ दिन पहले वह मायके आई हुई थी। रविवार की रात बारिश के बीच अचानक बिजली गिरने से खुशबू बुरी तरह झुलस गई। तेज धमाके के साथ हुई इस घटना से घर में अफरा-तफरी मच गई।
परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उसका उपचार जारी है। गनीमत रही कि बिजली गिरने के वक्त पास में सो रही उसकी छोटी बच्ची को कोई चोट नहीं आई।