धनखड़ ने उपराष्ट्रपति आवास छोड़ा, फिलहाल छतरपुर में रहेंगे

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा देने के बाद अब उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का सरकारी आवास खाली कर दिया है। उनके लिए 34 एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर टाइप-8 बंगला आवंटित किया गया है, जो तैयार होने में लगभग तीन महीने लगेंगे।

इस बीच, धनखड़ फिलहाल निजी आवास में रह रहे हैं। वह छतरपुर में इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल के पोते अभय सिंह चौटाला के फॉर्महाउस में ठहरे हैं। जब टाइप-8 बंगला तैयार होगा, तो वह वहां शिफ्ट हो जाएंगे।

धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था, जिसे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से जोड़ा। नियम के अनुसार इस्तीफा देने के बाद वे एन्क्लेव में लगभग 15 महीने तक रह सकते थे, लेकिन उन्होंने 40 दिन बाद बंगला खाली कर दिया।

शहरी विकास मंत्रालय ने टाइप-8 बंगला पहले ही खाली कर उनके लिए आवंटित कर दिया है। यदि धनखड़ को यह बंगला पसंद नहीं आता है, तो मंत्रालय अन्य विकल्प भी उपलब्ध करा सकती है। नियमों के तहत उपराष्ट्रपति पद से हटने वाले नेता को दिल्ली के लुटियन जोन में टाइप-8 बंगला या पैतृक स्थान पर 2 एकड़ जमीन मिलती है।

उपराष्ट्रपति पद फिलहाल खाली है, और इसके लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन की ओर से पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here