यूपी में प्रशासनिक फेरबदल: 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ के प्रधान प्रबंधक राजकुमार मित्तल को नई जिम्मेदारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर, ट्रांसगोमती) लखनऊ नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा कई जिलों में अधिकारियों को नई तैनाती मिली है। राम प्रकाश, एडीएम (वित्त) महोबा को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है, जबकि प्रयागराज के मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज को महोबा का एडीएम (वित्त) नियुक्त किया गया है। नवीन चंद्र, एसडीएम उन्नाव को मेरठ में एडीएम (भूमि अध्याप्ति) की जिम्मेदारी दी गई है। पशुपालन निदेशालय की उप निदेशक ज्योति राय अब बलरामपुर में एडीएम (वित्त) होंगी, वहीं बलरामपुर के एडीएम (वित्त) प्रदीप कुमार को उप निदेशक पशुपालन बनाया गया है।

इसी क्रम में सुनंदू सुधाकरन (एडीएम वित्त, सुल्तानपुर) को वाराणसी मंडल का अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है। लखनऊ के एडीएम (नगर ट्रांसगोमती) राकेश सिंह को सुल्तानपुर में एडीएम (वित्त) की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य बदलावों में — कुमार सिंह यादव और पवन कुमार (एसडीएम, बाराबंकी) को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ में प्रधान प्रबंधक नियुक्त किया गया है। राज महोबा को बाराबंकी का एडीएम (न्यायिक) बनाया गया है। मो. कमर, अपर नगर आयुक्त झांसी को उप निदेशक महिला कल्याण निदेशालय भेजा गया है। वहीं सहकारी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक राहुल कुमार यादव को अपर नगर आयुक्त झांसी और कासगंज की एसडीएम अंजली गंगवार को सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here