मुजफ्फरनगर में बारिश का कहर, स्कूलों में कल रहेगा अवकाश

मुजफ्फरनगर। जिले में सोमवार को हुई तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से मंगलवार, 2 सितंबर को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी होने के बाद यह फैसला लिया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने पुष्टि की कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर ने रात में फोन के माध्यम से यह निर्देश जारी किए। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी स्कूलों को इसका पालन करना अनिवार्य है। हालांकि शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति बनाए रखने की अनुमति दी गई है।

इससे पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश का आदेश दिया था, जिसे डीएम ने संशोधित कर कक्षा 12 तक बढ़ा दिया। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें और मौसम सामान्य होने तक सावधानी बरतें। साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय नहीं खोले जाएँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here