जोधपुर शहर में तंत्र-मंत्र और वशीकरण के बहाने लोगों को ठगने वाले एक कथित मौलवी की हकीकत सामने आ गई है। घंटाघर साइकिल मार्केट इलाके में दुकान के भीतर बैठकर यह लोगों को झूठे तांत्रिक उपायों का लालच देता था। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इसके कारनामों का पर्दाफाश कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि वह किताबों की दुकान चलाने के साथ-साथ मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम भी करता था।
और वीडियो होने की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की कई और वीडियो क्लिप्स मौजूद हो सकती हैं। वायरल वीडियो में आरोपी को महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते देखा जा सकता है। घटना से नाराज लोग उसकी दुकान पर इकट्ठा हुए, लेकिन आरोपी गायब था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़िता की शिकायत के बिना मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता।
मदरसे से जुड़ा रहा आरोपी
सोजती गेट थाना प्रभारी माणक लाल विश्नोई ने बताया कि वायरल वीडियो में एक शख्स महिला से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है। उसकी पहचान हाथीराम जी का ओड़ा क्षेत्र में किताबों की दुकान चलाने और मदरसे में पढ़ाने वाले व्यक्ति के रूप में हुई है।
पुलिस जुटा रही जानकारी
फिलहाल पुलिस ने उसकी दुकान सील पाई है और मोबाइल नंबर भी बंद मिले हैं। शिकायत दर्ज न होने के बावजूद पुलिस ने एहतियातन कार्रवाई की बात कही है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को ठगता था। पुलिस वीडियो और आरोपी की गतिविधियों की गहन जांच कर रही है।